मुंबई। टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का 4 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव निकला है। किश्वर मर्चेंट ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनका बेटा निरवैर कोविड से संक्रमित हो गया है।
किश्वर मर्चेंट ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने यह जानकारी दी है। किश्वर के मर्चेंट पर उनके सेलिब्रिटी दोस्त और फैन कमेंट करते हुए उन्हें हौंसला दे रहे हैं। किश्वर ने अपनी औ सुयश की 11वीं डेटिंग एनिवर्सरी पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने पति सुयश राय को अपनी डेटिंग एनिवर्सरी दी है।
अपने पोस्ट में किश्वर ने लिखा- ‘डेटिंग एनिवर्सरी की बधाई सुयश। मैं इसे 11 सालों से जानती हूं और अब ये काफी बदल गया है। पहले से ज्यादा समझदार, ज्यादा परिपक्व और प्यार करने वाला। 5 दिन पहले निरवैर की नैनी को कोरोना हो गया और उसके बाद जो हुआ वह हमारे लिए किसी आपदा से कम नहीं है। हमारी हाउस हेल्पर संगीता को भी कोरोना हो गया और अब वह क्वारंटीन हैं।’
किश्वर आगे लिखती हैं- ‘हमारे साथ रह रहा सुयश का दोस्त सिड भी संक्रमित हो गया और फिर जो सबसे ज्यादा बुरा हुआ, वह था निरवैर भी वायरस की चपेट में आ गया। तो हमारे पास ना तो कोई खाना बनाने-सफाई करने वाला है और ना ही निरवैर की मदद करने वाला, जब वह इतने दर्द में था।’
ऋतिक के बर्थडे पर रिलीज हुआ ‘वेधा’ का फर्स्ट लुक, इंटेंस रूप में दिखे एक्टर
आगे सुयश की तारीफ करते हुए किश्वर लिखती हैं- ‘उसने सारी चीजों में मेरी मदद की। संगीता और सिड के लिए नाश्ता बनाने से लेकर मेरे बैक की मसाज करने तक। मेरे आंसू पोंछे, मुझे आराम करने दिया, मेरे साथ हर वक्त खड़ा रहा। मुझे गर्व है सुयश कि मैंने तुमसे शादी की।’ किश्वर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए जहां कुछ लोग उन्हें और सुयश को उनके 11 सालों के साथ के लिए बधाई दे रहे हैं तो कुछ उनके बेटे निरवैर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।