नई दिल्ली| लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 में सोमवार को कैंडी टस्कर्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच के खत्म होते ही अफगानिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक (कैंडी टस्कर्स) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (गाले ग्लैडिएटर्स) के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई। इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और गाले ग्लैडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी भी नवीन उल हक से उलझते हुए नजर आए।
क्रिकजिफ के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस लड़ाई का पूरा वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मैच खत्म होते ही नवीन और आमिर के बीच बहस शुरू हो गई। नवीन को उनके खिलाड़ियों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन इनके बीच बहस बढ़ती ही चली गई। इसके बाद विरोधी टीम को जीत की बधाई देने के लिए शाहिद अफरीदी जब अपनी टीम के साथ मैदान पर आए, तो नवीन से उलझते हुए नजर आए।