Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह अवार्ड फंक्शन राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि पेश करने का एक प्रयास है : डॉ कृष्णा चौहान

रामपुर (मुजाहिद खाँ)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती देश और विदेशों में हर साल 02 अक्तूबर को बहुत जोश  के साथ मनाई जाती है। बापू के जन्मदिन के मौके पर भारतवर्ष के साथ विदेशों में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस साल इस विशेष अवसर पर देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में डॉ कृष्णा चौहान “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021″ का आयोजन किया जा रहे हैं। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) प्रस्तुत महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021” 02 अक्टूबर को मेयर हॉल, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में होने जा रहा है।

इसको लेकर कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) के फाउंडर डायरेक्टर डॉ कृष्णा चौहान ने बताया कि महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 गांधी जी को श्रद्धांजलि पेश करने का एक प्रयास है।इस अवार्ड से समाज के ऐसे लोगों को पुरूस्कृत किया जाएगा,जिन्होंने आम जनता की भलाई,देश के विकास और समाज के हित के लिए सभी क्षेत्रों में काम किया और अहम योगदान दिया है।

आपको बता दें कि बापू जी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी था। अहिंसा के बलबूते पर उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाई थी। देश की स्वतंत्रता के लिए कई बार जेल भी गए थे। उनका जन्म दो अक्तूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अहिंसा पर विश्वास करते हुए लंबी लड़ाई लड़ी और एक मिसाल पेश की।

जनता दर्शन से गैरहाजिर मिले 16 DM और 14 SSP, सीएम योगी ने जारी की नोटिस

आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान ने मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में हाल ही में लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड 2021 भव्य पैमाने पर आयोजित किया था।इस अवार्ड फंक्शन में बहुत सारी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की जिसमें दादा साहेब फालके के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे।

साथ ही मशहूर संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नीलम पांडे, दीप्ति तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा, निर्देशक आलोकनाथ दीक्षित, निर्देशक दिनकर कपूर, ब्राइट आउटडोर के सीएमडी डॉ योगेश लखानी को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया था।इस अवार्ड फंक्शन के स्पेशल गेस्ट थे साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सुमन तलवार। इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया, जबकि इंटरनेशनल परफॉर्मर शीरीन फरीद, जेबा काजी की स्टेज परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया। अवार्ड फंक्शन के बाद भी कुछ हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें तनीषा मुखर्जी, भरत गोराडिया, डॉ योगेश लखानी, हिमांशु झुनझुनवाला का नाम उल्लेखनीय है।

कृष्णा चौहान की ओर से दिसंबर 2021 को बोलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021 का आयोजन भी किया जाएगा। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं, साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं।

Exit mobile version