देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पिछले कुछ महीनों में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। इन सभी खिलाड़ियों ने मौका मिलने पर अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। जिसमें सबसे तेजी से चमकने वाला नाम है ऋषभ पंत (Rishabh Pant)। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत वैसे तो पिछले 3-4 सालों से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनको असली रुतबा पिछले 6 महीनों में मिला है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीजों में उनके प्रदर्शन ने उनकी जगह टीम में पक्की की है। सिर्फ जगह ही पक्की नहीं हुई है, बल्कि अब विरोधी टीमों के मन में उनको लेकर खौफ बैठने लगा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) ने इसे स्वीकार किया है और कहा है कि वह पंत का सामना नहीं करना चाहेंगे। ऋषभ पंत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हैरतअंगेज पारी खेली थी। सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने 97 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई थी। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट में भी आखिरी दिन 89 रनों की पारी खेली और इस बार टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर ही वापस लौटे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पंत ने एक शतक और दो अर्धशतक ठोक डाले। साथ ही वनडे सीरीज में भी दो बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए CM योगी ने उठाए ये कदम, देश में कायम की मिसाल
पंत ने जाहिर तौर पर पिछले 6 महीनों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच छीनकर दिखाए हैं। वह अगले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी होंगे, जो मिडिल और लोअर ऑर्डर के साथ मिलकर जरूरत पड़ने पर टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। इतना ही नहीं, बटलर को भले ही पंत का सामना करना पसंद नहीं, लेकिन अगस्त और सितंबर के महीने में दोनों खिलाड़ियों की टक्कर जरूर होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी और उम्मीद है कि बटलर का खौफ सही साबित हो। ऋषभ पंत भारत के लिए मैच जिताएं।