Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेट के इतिहास में तीन साल पहले आज ही के दिन बना था ये बड़ा रिकाॅर्ड

This big record was made on this day three years ago in history of cricket

This big record was made on this day three years ago in history of cricket

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीन साल पहले आज ही के दिन बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कायम करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। इतना ही नहीं उन्होंने इसी मैच में 5 विकेट भी अपने नाम किए थे और वनडे में बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया था। उन्होंने डबलिन के कैसल एवेन्यू में तीसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एमी सैटरथवेट और अमेलिया केर ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की।

जल्‍द ही आईपीएल और शायद भारतीय टीम की अगुआई कर सकते शुभमन गिल: मैकुलम

न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर में सैथरथवेट (61) को वापस पवेलियन भेज (आउट) दिया गया, लेकिन केर आगे बढ़ी और 145 गेंदों में 31 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 232 रन की पारी खेल डाली। केर ने निर्धारित 50 ओवरों में न्यूजीलैंड को कुल 440/3 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और नाबाद वापस लौटीं। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का बचाव करते हुए मेजबान आयरलैंड को 135 रनों पर समेट दिया था और 305 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। केर भी पांच विकेट हासिल करने में भी सफल रहीं और परिणामस्वरूप वह एक वनडे में दोहरा शतक और पांच विकेट लेने वाली एकमात्र क्रिकेटर बन गईं

 

Exit mobile version