Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां कीड़ों को देते हैं श्रद्धांजलि, शहीद इन्सेक्ट्स के सम्मान में बड़ा आयोजन करती है ये कंपनी

This company pays tribute to martyred insects

This company pays tribute to martyred insects

आपके हाथों अब तक न जाने कितने कीडे़-मकौड़े (Insects) मारे गए होंगे, लेकिन क्या कभी उनके मरने पर आपने उन्हें श्रद्धांजलि दी है? अब आप कहेंगे कि ये क्या मजाक है। लेकिन एक पेस्टिसाइड कंपनी ऐसी भी है जो बेगुनाह जीवों को मारने के बाद उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करती है। आप माने या न माने, लेकिन यह सोलह आने सच है। यूं कहें कि कंपनी अपने गुनाहों की माफी मांगती है! अब आइए जानते हैं कि ये अजीबोगरीब सभा होती कहां है?

ओडिटी सेंट्रल के अनुसार, जापान में अर्थ कॉरपोरेशन नाम की एक पेस्टिसाइड कंपनी है, जिसने दशकों के शोध के बाद इस क्षेत्र में अपना नाम कमाया है। प्रोडक्ट असरदार है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए कंपनी अको शहर में उसका इस्तेमाल कीड़ों (Insects)  की अलग-अलग प्रजातियों पर करती है। इस दौरान कई कीड़े बेमौत मारे जाते हैं।

ऐसे में लोगों को यह बताने के लिए कि कीड़ों (Insects) के प्रति भी कंपनी की संवेदनाए हैं, अर्थ कॉरपोरेशन शहर के मायोडोजी मंदिर में कीड़ों के सम्मान में हर साल एक सभा का आयोजन करती है। इस दौरान कंपनी उन सभी कीड़ों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है, जो उनके हाथों मारे गए।

तस्वीर रखकर दी जाती है श्रद्धांजलि

इतना ही नहीं, मारे गए कीड़ों (Insects)  की बाकायदा तस्वीरें रखी जाती हैं, जिनमें मक्खी, मच्छर, टिक और कॉकरोच वगैरह होते हैं। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुजारी के हाथों प्रार्थना कराई जाती है, ताकि उन कीड़ों की आत्माओं को शांति मिल सके।

इसलिए भी देते हैं कीड़ों (Insects)  को सम्मान

आपको भले ही कंपनी का रवैया थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन अर्थ कॉर्पोरेशन इतनी सेंसेटिव इसलिए है क्योंकि अपने रिसर्च कके लिए वह हर साल 10 लाख कॉकरोच के अलावा एक करोड़ से अधिक टिक्स पैदा भी करती है।

125 सालों से गिरफ्तार है ये पेड़, मोटी जंजीरों से है लिपटा; जानें क्या है कसूर

कंपनी के रिसर्च चीफ तोमिहिरी कोबोरी का कहना है कि बाद में इंसानों की भलाई के लिए इन्हें मार दिया जाता है। इसलिए कंपनी इन कीड़ों (Insects) के बलिदान को सम्मान देती है।

Exit mobile version