वनप्लस (OnePlus) का एक धांसू स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। यह OnePlus 8T है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,000 रुपये कम हो गई है। वनप्लस 8T, साल 2020 में आए कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक है। OnePlus 8T इस साल दूसरी बार सस्ता हुआ है। स्मार्टफोन की नई कीमतें वनप्लस और अमेजन की वेबसाइट पर दिखने लगी हैं। वनप्लस ने पिछले साल अक्टूबर में OnePlus 8T स्मार्टफोन को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यह क्वॉलकॉम 865 प्रोसेसर पर चलने वाले सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक है। अब इतनी हुई इस स्मार्टफोन की कीमतOnePlus 8T स्मार्टफोन 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के ऑप्शन में आ रहा है। कीमत घटने के बाद 8GB रैम वाले OnePlus 8T की कीमत 38,999 रुपये हो गई है। वहीं, 12GB रैम वाले OnePlus 8T की कीमत अब 41,999 रुपये हो गई है। इससे पहले, इस साल फरवरी में इस स्मार्टफोन के दाम 3,000 रुपये कम हुए थे, जिसके बाद 8 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये हो गई थी।
कुछ ऐसे हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंसOnePlus 8T स्मार्टफोन एक्वामरीन ग्रीन और लूनर सिल्वर इन 2 कलर ऑप्शन में आता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। वनप्लस 8T स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फ्लूड एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है।
Amazon के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस 20 जुलाई से करेंगे अंतरिक्ष की सैर
फोन के बैक में दिए हैं 4 कैमरे, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरावनप्लस 8T के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।