Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए यह देश ही परिवार है : स्वतंत्रदेव

Swatantradev

Swatantradev

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में माफिया और अपराधी तत्वों की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है।

श्री योगी ने गुरूवार को लखनऊ के सलेमपुर, गंगागंज में आयोजित ग्राम चैपाल में कहा कि प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते बडे-बडे माफिया व अपराधी मारे-मारे फिर रहे है। उनकी सम्पत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों में गरीब, किसान, वंचित, पिछडे़, अनुसूचित वर्ग के अधिकारों को कोई छीन नहीं सकता।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिना रुके-बिना थके 24 घंटे, सातों दिन गाँव, गरीब और किसान के विकास के लिए परिश्रम कर रहे है, उनके लिए यह देश ही परिवार है।

आज से शुरू हुयी ग्राम चौपालों में पार्टी के पदाधिकारी, केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक तथा वरिष्ठ नेता 18 मार्च तक मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तथा ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर प्रत्येक गांव में पहुंचेगें। इस कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 12 मार्च को लखमीपुर खीरी में ग्राम चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों के बीच संवाद करेंगें।

कांवरियों से विवाद में युवक ने चलाई गोली, इलाके में तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुँच रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 40 लाख से अधिक लोगों को आवास दिए गए। 2 करोड़ 61 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ। उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। दो करोड़ 42 लाख से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि से किसान के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया गया। एमएसपी में लगभग दोगुना वृद्धि करके किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश तीन करोड़ से अधिक कोरोना जांच करने वाला देश का पहला राज्य बना है। कोरोना संक्रमित लोगों का सरकारी चिकात्सालयों में निःशुल्क उपचार हो रहा है। श्री मोदी द्वारा सही समय पर, लिए गए सही निर्णयों तथा योगी जी की सतर्कता के कारण कोरोना महामारी से बचाव संभव हो सका। विगत 70 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे, अब पिछले 4 वर्षों में ही प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है।

काशी में गंगा तट पर शुरू हुआ छह दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव

श्री सिंह ने कहा कि जहां सपा-बसपा की सरकारों ने युवाओं के साथ छल किया। वहीं योगी सरकार पिछले 4 वर्षों में चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दे चुकी है। योगी सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग देने का कदम उठाया है। गत चार वर्षों में “एक जिला एक उत्पाद” योजना के तहत 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया इस योजना से उन लोगों को सहायता प्राप्त हुई जिनकी रोजी-रोटी सपा-बसपा ने छीन ली थी।

Exit mobile version