Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपा ये देश, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

Earthquake

earthquake

पूर्वी इंडोनेशिया में मंगलवार को 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि भूकंप 03:20 जीएमटी पर फ्लोर्स सागर में 18।5 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर मौमेरे शहर के लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में आया।

पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा, ”भूकंप केंद्र के 1,000 किमी (600 मील) तक तटों के पास खतरनाक लहरें उठने की आशंका है।” यूएसजीएस ने कहा कि लोगों के हताहत होने की आशंका कम ही है, जबकि हाल में आए भूकंपों से सुनामी और भूस्खलन जैसे खतरे उत्पन्न हो चुके हैं।

बता दें कि साल 2004 में इंडोनेशिया में सबसे खतरनाक भूकंप आया था। सुमात्रा के पास आए 9.1 तीव्रता के उस भूकंप के दौरान सुनामी ने भी दस्तक दी थी और इंडोनेशिया में तकरीबन डेढ़ लाख लोगों से अधिक की मौत हो गई थी।

UP TET पेपर लीक: मुख्यारोपी ने किया सरेंडर, प्राइमरी स्कूल टीचर है ‘निर्दोष’

इसके अलावा, जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने अनुसार, इस साल मई में इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के उत्तर पश्चिमी तट पर 6।6 तीव्रता का भूकंप आया था।

वहीं, साल 2018 में एक शक्तिशाली भूकंप ने लोम्बोक द्वीप को हिला दिया था, जिसके बाद अगले कुछ हफ्तों में कई और झटके आए थे। इसमें हॉलिडे द्वीप और पड़ोसी सुंबावा में 550 से अधिक लोग मारे गए थे।

Exit mobile version