मास्को। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिये रूस कोरोना वायरस के खिलाफ अक्टूबर में एक विशाल टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बना रहा है।
कोरोना राहत कोष में BJP के विधायक 30 फीसदी सैलरी देने में रहे पीछे
टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने शनिवार को रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको के हवाले से बताया कि उन्होंने अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर वैक्सीन उतारने को लेकर गंभीरता दिखाई है। श्री मुराश्को ने कहा कि गामेलेया इंस्टीट्यूट द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है और इसके पंजीयन के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है।
रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,462 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 845,443 हो गई है।