Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस क्रिकेटर ने की आत्महत्या की कोशिश, इस वजह से था क्रिकेट बोर्ड से नाराज

IPL

IPL

नई दिल्ली। एशियाई देशों में क्रिकेट को धर्म को रूप में माना जाता है। यहां हर क्रिकेटर (cricketer) का सपना अपने देश के लिए खेलने का होता है, इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं।

ऐसा ही एक अजीब सा मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान से सामने आया है। यहां एक युवा क्रिकेटर (cricketer) शोएब ने घरेलू टीम में नहीं चुने जाने पर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में इस युवा प्लेयर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, यह क्रिकेटर शोएब एक तेज गेंदबाज है। वह सिंध प्रांत में हैदराबाद के कासिमाबाद का रहने वाला है। उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से काफी उम्मीदे थीं। हाल ही में पीसीबी ने इंटर-सिटी चैम्पियनशिप के लिए टीमें चुनी थीं। इसमें अपनी घरेलू टीम के लिए शोएब का सेलेक्शन नहीं हुआ था।

शोएब की फैमिली मेंबर ने बताया कि जब से शोएब का सेलेक्शन इंटर-सिटी चैम्पियनशिप के लिए टीम में नहीं हुआ, तभी से वह डिप्रेशन में चल रहा था। जबकि सेलेक्शन के लिए उसी के कोच ने ट्रायल लिया था। इसी डिप्रेशन की वजह से शोएब ने अपने हाथ की नस काट ली। यह घटना मंगलवार (21 जून) की है।

विराट कोहली को कोरोना ने किया क्लीन बोल्ड

फैमिली मेंबर ने कहा, ‘शोएब हमें उसी के रूम की बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिला था। हमने देखा कि उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। हमने उसे तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, शोएब का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।’

Exit mobile version