प्रेगनेंसी में महिला अपने बेबी बंप की वजह से कपड़े पहहने में असहज महसूस करती है। ऐसे समय में बेबी बंप की वजह से आपको यदि साड़ी पहननी पड़े, तो आप काफी अधिक झिझक महसूस कर सकती हैं।
हालांकि, प्रेग्नेंसी में साड़ी पहनना, इतना भी मुश्किल नहीं। आइए यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे प्रेग्नेंसी में आप बिना किसी असुविधा महसूस किए सुंदर दिख सकती हैं। यहां हम आपको कुछ साड़ी के स्टाइल बता रहे हैं, जिन्हें आप प्रेग्नेंसी के दौरान किसी पार्टी-फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
बंगाली स्टाइल
अगर आप भी साड़ी के साथ ट्रैडिशनल लुक में दिखना चाहती है तो बंगाली पैटर्न एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप साड़ी में कम प्लेटें डालें और पल्लू को थोड़ा लंबा रखें, अपने पल्लू को एक साइड से कंधे पर डालते हुए पीछे से घुमाकर दूसरी तरफ से कंधे पर खोंस लें। यह ना केवल आपको ग्लैमर्स लुक देगा साथ ही इसे संभालना भी आसान है।
गुजराती स्टाइल
गुजराती साड़ी स्टाइल काफी अच्छा और गर्भवती महिलाओं के लिए एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। इसमें आप ग्रेसफुल दिख सकते हैं और अपने बेबी बंप को छुपा भी सकते हैं। इसमें आपका पल्लू पीछे से आगे की तरफ निकलता है और ये प्लेटेड पल्लू पेट के चारों ओर लिपट सकता है। अक्सर महिलाएं प्रेग्नेंसी में साड़ी के इस स्टाइल को फॉलो करती हैं। यह उन महिलाओं के लिए एकदम सही है जो अपने गर्भवती पेट को छिपाना चाहती हैं। आप गुजराती स्टाइल की ड्रैस को लंबे ब्लाउज यानि पेप्लम के साथ पहन सकती हैं, जो आपको एक फैशनेबल लुक के देगा।
डबल साड़ी स्टाइल
अगर आप साड़ी को एकदम डिफरेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो आप दो साड़ी एकसाथ पहन सकती हैं। डबल साड़ी में लहंगे वाला लुक आता है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और आपको एक बहुत ही अच्छा और अलग लुक भी देगा। इसके लिए सिंपल तरीके से साड़ी पहनकर आप इसकी रंग की एक अलग चुनरी लेकर दूसरे कंधे पर शॉल की तरह डालें। ये आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
कूर्गी स्टाइल
कूर्गी साड़ी स्टाइल में आपकी साड़ी कंधे के ऊपर टिकी पल्लू के साथ छाती के ठीक ऊपर ऊपरी शरीर पर लिपटी हुई और कमर के पीछे टिकी हुई है। यह बाकी सभी साड़ी के स्टासइल से थोड़ा अलग है, जिसमें सामने की तरफ टक किए गए प्लेट्स होते हैं। कूर्गी स्टाुइल पूरी तरह से पेट को छुपाने में मदद करता है और इसमें आप बिलकुल भी असहज महसूस नहीं करते। यह भी बहुत आरामदायक लगता है।