फ़र्रुखाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज जिले की तिर्वा व सिकंदरपुर में हुई जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि लखीमपुर में किसानों को कुचलने वाले मंत्री पुत्र की चाहे जमानत हो गई हो जनता के दरबार मे अभी जमानत नही हुई है। उन्होंने (Akhilesh Yadav) कहा की किसानों की हत्या करने वालों की जमानत जब्त करायेंगे। लाल पोटली में अनाज लेकर उन्होंने कहा कि लाल पोटली में वह अन्न साथ लेकर चल रहे हैं और आपको शपथ दिला रहे हैं की प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार (BJP Government) को हराएंगे क्योंकि यह चुनाव किसान के मान सम्मान का चुनाव (Election) है। लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। किसानों की खुशहाली लाने का चुनाव है। नौजवानों को नौकरी देने का चुनाव है।
कन्नौज से अपने लगाव की चर्चा करते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कन्नौज ने लोहिया को जिताया। नेता जी को जिताया। हमे तीन बार सांसद बनाया। डिंपल को जिताया। हमेशा कन्नौज ने समाजवादियों का साथ दिया है और हमने भी कन्नौज का विकास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात मे ऐसी सड़क नहीं बनवाई जैसी हमने आगरा एक्सप्रेस वे की सड़क बनवाई है।
किसानों को कुचलने वालों को जनता जमानत नहीं देगी : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि कन्नौज के इत्र को बदनाम करने की कोशिश की गई। कन्नौज को अपमानित करने की कोशिश की गई और अपने ही इत्र व्यवसायी पर छापा डाल दिया जहाँ करोड़ो रूपये बरामद हुआ। इससे खिसियाकर हमारे एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के यहां रेड डलवा दी और पांच दिन तक अधिकारी यहां छापा मारते रहे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। अखिलेश ने पम्पी जैन को जनता के बीच बुलाकर अभिवादन कराया। उन्होंने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कन्नौज में किसानों के हित के लिए मंडी बनाने का काम शुरू किया था लेकिन सरकार ने पैसा नहीं दिया। परफ्यूम पार्क बनाने का काम शुरू कराया था वह भी ठप हो गया। कई इमारतें बनी खड़ी हैं जो यह चालू नहीं कर पाये। इस बार उन्हें सबक सिखाइये ताकि हम फिर एक बार कन्नौज को ऊंचाइयों तक पहुचा सके। कन्नौज की सभा मे भारी भीड़ के कारण लोग अनियंत्रित हो गये तो उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि जनता को परेशान मत करो। कन्नौज से अनिल दोहरे व तिर्वा से अनिल पाल को भारी मतों से विजयी बनायें।
सपा सरकार बनते ही जेल में होंगे आशीष मिश्रा : अखिलेश यादव
छिबरामऊ की सिकंदरपुर की जनसभा में अखिलेश यादव को गदा व फरसा भेंट किया गया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गर्मी निकाल देने की कहते थे अब भीड़ देखकर ठंडे पड़ गए हैं। दूसरे चरण में वोटिंग के बाद भाजपा कार्यकर्ता सुन्न पड़ गए हैं। बीजेपी के नेता झूठ बोलने वाले हैं। छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है और उससे बड़ा नेता उससे बड़ा झूठ बोलता है। उन्होंने इन सबको सबक सिखाने की अपील की।
उन्होंने भीड़ में मौजूद किसानो से पूछा क्या उनकी आय दोगुनी हुई है। भीड़ ने नकारात्मक उत्तर दिया तो कहा कि आपका धान तैयार हुआ लेकिन सरकारी खरीद नहीं हुई जिसके कारण कम दामों में बेंचना पड़ा। उन्होंने अपने संकल्प पत्र के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि महिलाओ को 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी। 300 यूनिट फ्री बिजली होगी। सरकार के पैसे से सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जैसे फ़क़ीरपुरा में लगाये गए ताकि लोगो को 24 घंटे बिजली मिले। उन्होंने छिबरामऊ के लोगो से कहा कि यहा महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी लगाई जाएगी और बुद्ध की प्रतिमा भी हम लगवायेंगे।
गर्मी निकालने वाले अब धुआं हो गए : अखिलेश यादव
परिवार वाद पर प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवार का दर्द परिवार वाले ही समझते हैं। इन्हें परिवार से कुछ नही लेना देना। उन्होंने जिले के तीनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और कहा कि आज कन्नौज व सिकंदरपुर की भीड़ देखकर भीड़ ने बता दिया है कि कौन जीतने वाला है। इनके चेहरे पर आज 12 बज गए होंगे। छिबरामऊ से चुनाव लड़ रहे अरविंद सिंह यादव को एक बार फिर जितायें ताकि प्रदेश मे सपा की सरकार बन सके।