Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ की इस पूरी कॉलोनी में इतने कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, सील

corona cases in lucknow

corona cases in lucknow

राजधानी स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संस्थान (RDSO) में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अब पूरी कॉलोनी में करीब 50 संक्रमित मरीज मिले हैं।

यहां कार्यालयों के साथ आवासीय कॉलोनी भी हैं। जिसमें महानिदेशक समेत आरडीएसओ के अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं। कई लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजें गए।

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील की गई कॉलोनी। इतने अधिक मरीज मिलने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। साथ ही प्रशासन कॉलोनी परिसर को सील कर दिया है।

वैक्सीन लेने के बाद परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

अब परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। आसपास के आवासीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी रास्तों को सील करके आरपीएफ कर्मियों का पहरा लगा दिया गया है।

वहीं अभी कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने कॉलोनी सील की पुष्टि की। वहीं एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी।

Exit mobile version