उत्तर प्रदेश और देश को दहलाने की जो साजिश आईएसआई (ISI) और अंडरवर्ल्ड ने हाथ मिलाकर रची उस साजिश का सेंटर प्रयागराज का एक परिवार निकला। प्रयागराज के करेली का रहने वाला यह परिवार ही इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसका एक सदस्य दुबई में काम कर रहा है। अब तक पकड़े गए सभी आरोपियों का कनेक्शन प्रयागराज की इसी फैमिली से ही निकला है।
दिल्ली स्पेशल सेल ने बीते बुधवार आईएसआई के पैसे और अंडरवर्ल्ड की मदद से बम धमाकों की साजिश को बेनकाब किया। इस साजिश के तार भले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई अनीस इब्राहिम से जुड़े हों, लेकिन पाकिस्तान में रची गई साजिश को अंजाम प्रयागराज के करेली में रहने वाला एक परिवार दे रहा था।
अब तक इस परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक सदस्य आईएसआई के इशारे पर दुबई से बैठकर इस साजिश का ताना-बाना बुन रहा है। आईएसआई और अंडरवर्ल्ड के इस टेरर कनेक्शन में शामिल सभी आरोपी प्रयागराज के इसी परिवार के जानकार और रिश्तेदार हैं।
दिल्ली स्पेशल सेल ने नई दिल्ली के ओखला से जिस ओसामा को गिरफ्तार किया वो ओसामा प्रयागराज के करेली में रहने वाले इस परिवार का बड़ा बेटा है।यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल ने प्रयागराज से जिस जीशान कमर को गिरफ्तार किया, वह जीशान कमर इसी ओसामा के परिवार का प्रयागराज में पड़ोसी है, ओसामा के चाचा उसैद उर रहमान का पक्का शागिर्द है।
उसैद उर रहमान ने ही जीशान का ब्रेनवॉश कर रेडिकलाइज किया, इस्लाम के नाम पर गुमराह किया और फिर अपने भतीजे ओसामा के साथ मस्कट के रास्ते पाकिस्तान ट्रेनिंग के लिए भेज दिया। पाकिस्तान में आईएसआई के बनाए कैंप में 15 दिन तक बम बनाने, आईईडी बनाकर इस्तेमाल करने से लेकर आरडीएक्स के इस्तेमाल की ट्रेनिंग तक दी गई। ओसामा और जीशान ही साजिश को अंजाम देने के लिए 15 दिन की ट्रेनिंग लेकर लौटे थे।
आईएसआई ने भारत में साजिश को अंजाम देने के लिए प्रयागराज के इस परिवार को दुबई में बैठे एक मौलवी के जरिए पकड़ा था। यह मौलवी कोई और नहीं, बल्कि पकड़े गए ओसामा का पिता आईएसआई हैंडलर और मदरसा चलाने वाला उसैद उर रहमान है। उसैद ही इस पूरी साजिश को भारत में अंजाम देने की अहम कड़ी बना था।
दुबई में बैठे पिता के कहने पर ओसामा ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गया और प्रयागराज में भाई के कहने पर उसैद उर रहमान ने जीशान और अन्य लोगों को इस साजिश में शामिल किया। फिलहाल इस प्रयागराज फैमिली के सबसे बड़े शख्स और साजिश के अहम किरदार उसैद उर रहमान के खिलाफ दिल्ली स्पेशल सेल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने जा रही है।
रायबरेली से पकड़ा गया मूलचंद लाला उर्फ साजू भी इसे करेली परिवार के संपर्क में आया और गिरफ्तार हो गया। दरअसल, मूलचंद की बहन जीशान के पड़ोस में ब्याही है। मूलचंद अक्सर अपनी बहन से मिलने के लिए करेली आता जाता रहा है। वहीं जीशान और उसैद उर रहमान ने नशे के आदी मूलचंद लाला को इस साजिश का अहम हिस्सा बना लिया।
सूत्रों की माने तो अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए मुंबई के रहने वाले जिस जान मोहम्मद को हथियार आरडीएक्स सप्लाई करने वाला था, उस जान मोहम्मद से यूपी तक इस हथियारों और आरडीएक्स को पहुंचाने के लिए मूलचंद उर्फ लाला को चुना गया था। मूलचंद उर्फ लाला के जरिए ही साजिश को अंजाम देने के हथियार और अन्य साजोसामान विस्फोटक प्रयागराज व अन्य जगह पर पहुंचने थे।
लखनऊ से दिल्ली स्पेशल सेल के इनपुट पर यूपी एटीएस ने जिस आमिर जावेद को गिरफ्तार किया। वह अमीर जावेद भी इसी प्रयागराज के करेली में रहने वाले परिवार का करीबी है। आमिर जावेद की बहन ओसामा के चचेरे भाई को ब्याही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आमिर जावेद की बहन की शादी शुक्रवार को प्रयागराज के करेली से पकड़े गए ओसामा के चाचा उसैद उर रहमान के बेटे से हुई है। इतना ही नहीं आमिर जावेद दुबई में बैठे ओसामा के पिता उसैद उर रहमान के जरिए ही खजूर का बिजनेस भी करता है।