नई दिल्ली| फिल्म निर्माता महेश भट्ट की दोस्त (सहयोगी) सुह्रिता दास की फेसबुक पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आखिर अब आप सोच रहे होंगे कि यह पोस्ट वायरल क्यों हो रही है? ऐसा इसलिए है क्योंकि 14 जून 2020 को सुबह 11:08 बजे फेसबुक पोस्ट शेयर किया गया था। कहा जा रहा है कि यह पोस्ट आधिकारिक रूप से सुशांत की मौत की खबर सामने आने से पहले लिखा गया था।
सुशांत सिंह केस : रिया समेत इन सभी लोगों से सीबीआई करेगी पूछताछ
इस फेसबुक पोस्ट में सुशांत की मौत के बारे में और दावा किया गया है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि आखिर कोई फेसबुक पर कैसे इस बात को लिख सकता है, जब सुशांत कमरे में बंद थे और किसी को पता नहीं था कि वह जिंदा हैं या मृत।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पहुंची पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला?
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है- ‘डियर रिया, जब दुनिया सुशांत सिंह राजपूत के लिए दुख जाहिर कर रही होगी और संवेदना व्यक्त करेगी, मैं आपके लिए दृढ़ और मजबूत हूं। एक साथ रखने और जाने की कोशिश में आपके असंभव प्रयासों के मूक दर्शक बने रहे। एक मां और इस देश के नागरिक के रूप में यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि बार कहूं कि क्लीनिकल डिप्रेशन एक तबाही है जिसका मेडिकल साइंस के पास है कोई हल या जवाब नहीं।