Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस मशहूर एक्ट्रेस का निकला अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्‍शन, गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

एक्ट्रेस का अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्‍शन

एक्ट्रेस का अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्‍शन

 

बेंगलुरू। कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, रेव पार्टी कराने वाले वीरेन खन्ना और भवन निर्माण से जुड़े कारोबारी राहुल थोंस सहित बड़े लोगों के कथित मादक पदार्थ के सेवन से जुड़ा है। कर्नाटक प्रदेश पुलिस की सीसीबी मादक द्रव्यों के इस्तेमाल के मामले में फिल्म उद्योग की जानी मानी हस्तियों समेत कई लोगों के खिलाफ जांच कर रही है।

मादक पदार्थ मामलों की जांच कर रही प्रदेश की केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने रिक्की रे के ठिकानों पर छापेमारी की। रिक्की रे ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ रहे मुथप्पा राय का बेटा है। मुथप्पा की इस साल मई में मस्तिष्क के कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रे के रामनगर जिले के बिदादी स्थित फार्महाउस और सदाशिवनगर में एक फ्लैट में छापेमारी की गई है।

दिल्ली: “युध प्रदुषण के विरुध” अभियान की घोषणा

मामला कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, रेव पार्टी कराने वाले वीरेन खन्ना और भवन निर्माण से जुड़े कारोबारी राहुल थोंस सहित बड़े लोगों के कथित मादक पदार्थ के सेवन से जुड़ा है। इस मामले के कुछ प्रमुख आरोपियों में से एक पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीवराज अल्वा का बेटा आदित्य अल्वा फरार है।

प्रदेश पुलिस की सीसीबी मादक द्रव्यों के इस्तेमाल के मामले में फिल्म उद्योग की जानी मानी हस्तियों समेत कई लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक द्रव्यों के साथ पिछले महीने बेंगलुरू में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यह जांच आरंभ की गई। ये लोग कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं एवं गायकों को इन मादक द्रव्यों की कथित रूप से आपूर्ति कर रहे थे।

Exit mobile version