नई दिल्ली| चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक प्रशंसक द्वारा किए गए एक अनोखे काम पर प्रतिक्रिया दी है। तमिलनाडु के कुड्डालोर में रहने वाले गोपीकृष्णन धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और हाल ही में उन्होंने सीएसके के कप्तान के लिए अपने प्यार को दिखाते हुए अपने पूरे घर को सीएसके के रंग में रंग दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर का नाम भी ‘होम ऑफ धोनी फैन’ कर दिया है।
घर की दीवारों पर ‘विसल पोडू’ लिखा है और धोनी की तस्वीर भी बनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोपीकृष्णन ने इस काम को कराने के लिए 1.5 लाख रुपए खर्च किए। यह तस्वीर उस वक्त वायरल हो गई जब सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया। इसके बाद धोनी ने भी अपने इस सुपर फैन के काम पर राय जाहिर की।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने कहां गंवा दिया था मैच : श्रेयस अय्यर
सोमवार को सीएसके के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से धोनी के इस रिएक्शन को शेयर किया गया। गोपीकृष्णन को आभार जताने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने बताया कि उन्होंने यह तस्वीर पहले ही इंस्टाग्राम पर देख ली थी। अपनी विनम्र प्रवृत्ति को दिखाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि गोपीकृष्णन ने यह जो दिखाया है, ये न सिर्फ उनके लिए है, बल्कि पूरी टीम (फ्रेंचाइजी) के बारे में है।
धोनी ने कहा, “मैंने इसे इंस्टाग्राम पर देखा था। यह कमाल का जेस्चर है। लेकिन, आप देक सकते हैं कि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। वे लोग सीएसके के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं।” प्रशंसक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “यह ऐसा नहीं है, जिसे आसानी से किया जा सकता है। घर के रंग को लेकर आप बैठते हैं, फैसला करते हैं, इसके लिए पूरे परिवार की सहमति जरूरी है। इसे एक बार होने के बाद वहीं रहना होता है। यह किसी इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट की तरह नहीं है, जहां आप इसे पोस्ट करते हैं और रातभर में ही बदल देते हैं।”