Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंद हो रहा है Facebook का ये पॉपुलर फीचर, यूजर्स नहीं उठा पाएंगे इसका फायदा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook लगातार अपनी साइट्स पर कई बदलाव कर रहता है। ऐसे ही फेसबुक ने अपना एक फीचर एक अक्टूबर से बंद करने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक अपने लाइव शॉपिंग फीचर को बंद करने जा रहा है। अब एक अक्टूबर के बाद Facebook का ये पॉपुलर फीचर का यूजर्स फायदा नहीं उठा पाएंगे। Facebook अब अपना फोकस पूरी तरह से शॉर्ट वीडियोज पर कर रहा है।

Facebook ने जिस फीचर को बंद करने का ऐलान किया है, वो शॉपिंग फीचर लोगों को प्रोडक्ट्स के बारे में लाइव टेलीकास्ट करके उसके बारे में बताने और बेचने की सुविधा देता था। इस फीचर की सबसे पहले Facebook ने थाईलैंड में शुरुआत की थी। लेकिन अब 1 अक्टूबर से कंपनी इस फीचर को बंद करने जा रही है।

शॉर्ट वीडियो पर पूरा फोकस

इंस्टाग्राम के साथ साथ फेसबुक का फोकस अब पूरी तरह शॉर्ट वीडियो पर है। कंपनी का मानना है कि यूजर्स अब शॉर्ट वीडियो पर अपना ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी रील्स पर फोकस कर रही है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर के बंद होने से यूजर्स को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि वो लाइव रील्स के जरिए अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं, जैसे वो पहले लाइव फीचर के जरिए बताते थे।

रील्स के जरिए पैसे कमाएगी मेटा

मेटा कंपनी अपनी राइवल कंपनी टिकटॉक को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा फोकस कर रही है। कंपनी की कोशिश इन वीडियो के जरिए रेवेन्यु कमाने की है।

CBSE ने जारी की कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट, यहां से डाउनलोड करें टाइम-टेबल

रील्स के पास फेसबुक-इंस्टाग्राम स्टोरीज की तुलना में ज्यादा रेवेन्यु रन रेट है। कंपनी का कहना है कि डेटा के मुताबिक लोग रील्स पर 30 फीसदी से ज्यादा समय बिताते हैं, कंपनी इसी को ध्यान में रखते हुए सारी प्लानिंग बनाएगी।

Exit mobile version