रामपुर। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की चल रही स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर वाईस चांसलर प्रोफेसर के पी सिंह ने राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निरीक्षण किया।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जोकि रामपुर में राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय महिला महाविद्यालय के अलावा अन्य जनपदों में भी दो पालियों में कराई जा रही हैं।
IISC स्नातकोत्तर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जैम) 4 फरवरी से करेगा आयोजित
जिसमें परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों के अनुसार सेनेटाइजर और मास्क के अलावा थर्मल स्कैनिंग करने व तलाशी के बाद ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा दिलाई जा रही है।
इसी कड़ी में राजकीय रज़ा महाविद्यालय में दूसरी पाली में बीएससी की सोशोलॉजी की परीक्षा के दौरान वाईस चांसलर ने सभी कक्षों में निरीक्षण किया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा नियमानुसार होती पायी गई।
वीसी केपी सिंह ने कहा कि कोरोना का समय है सभी अपना बचाव करते हैं और छात्र भी अपना बचाव करते हैं और यह इसलिए है कि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे कोरोना महामारी से बाहर निकले ऐकडेमिक कैलेंडर को रेगुलर करें और पढ़ाई लिखाई दोबारा शुरू करें और पटरी से उतरी ज़िन्दगी को वापस लाएं ताकि बच्चों का साल ख़राब न हो।
सभी छात्र परीक्षा में शामिल हों और सभी शिक्षक शिक्षा और परीक्षा में तन मन से लगें तभी यह पीढ़ी आगे बढ़ेगी और देश आगे बढ़ेगा।