नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर लगातार हमला जारी रखा है। राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि वह झूठ और मिथ्या प्रचार को आधार बनाकर काम करती है। इसलिए किसान आंदोलन खत्म करने का उसका कोई मिशन सफल नहीं हो सकता है।
गांधी ने ट्वीट किया कि किसान की आय दुगुनी होगी। ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी। झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार।
कहा- किसान की आय दुगनी होगी।
किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी।
झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार। pic.twitter.com/anSiQ8Zird
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 2, 2020
इसके साथ ही गांधी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें पुलिस किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ और लाठी बरसा रही है तथा पानी की बौछारें कर और कंटीले बेरिकेटर लगाकर आंदोलनकारी किसानों को रोक रही है।
अनोखा : 10 हजार किमी. की यात्रा कर भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा मास्क
राहुल गांधी ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को जुमले देना बंद करें। बेईमानी-अत्याचार बंद करें,बातचीत का ढकोसला बंद करें। किसान-मज़दूर विरोधी तीनों काले क़ानून ख़त्म करें।
मोदी सरकार,
– किसानों को जुमले देना बंद करें
– बेईमानी-अत्याचार बंद करें
– बातचीत का ढकोसला बंद करें
– किसान-मज़दूर विरोधी तीनों काले क़ानून ख़त्म करें।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 2, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब सरकार का उद्देश्य केवल ढोंग और झूठा प्रचार हो तो मिशन फेल हो ही जाएंगे। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा सरकार का मिशन शक्ति फेल रहा। युवती को जलाने वालों के खिलाफ एक महीने बाद केस हो रहा है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं।