आपको ऐसा लगता है कि अच्छे कपड़े, सैंडल्स, आभूषण और मेकअप करने के बाद भी कहीं न कहीं आप वैसी नहीं दिख पातीं है, जैसे लुक की कल्पना अपने पहले की हुई होती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोग अपने कपड़े और अन्य चीजों पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन वो अपने बालों पर ध्यान देना भूल जातें हैं। एक अच्छा लुक पाने के लिए अपनी हेयर स्टाइल (Hairstyles) पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। लंबे बाल कितने खूबसूरत लगते हैं, न? मगर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, उन्हें अक्सर अपने बालों को स्टाइल करने में दिक्कत आती है। अमूमन ऐसी महिलाएं अपने बालों को यूं ही सिंपल बांध लेती हैं। फिर एक जो सबसे बड़ी दिक्कत होती है, वो है कि अगर जल्दबाजी में कहीं जाने के लिए निकल रहे हों, तो बाल बनाना मुश्किल हो जाता है।आज हम आपके लिए ऐसे ही हेयरस्टाइल्स (Hairstyles) लेकर आए हैं, जो बनाने में बेहद आसान भी होंगे और स्टाइलिश भी दिखेंगे।
पोनीटेल
पोनीटेल बनाना सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। आप अपने बालों को हाई और लो दोनों पोनीटेल के स्टाइल में बांध सकते हैं। सिर के ऊपर ऊंची पोनीटेल बनाने को हाई पोनीटेल कहते हैं। यह बालों को गर्दन से दूर रखता है और आपको ठंडक महसूस कराता है।
हाफ-बबल पोनीटेल
यह नॉर्मल पोनीटेल की तरह ही बनाई जाती है। यह सुपर क्विक हेयरस्टाइल (Hairstyles) बनाने में आपको मुश्किल से 10 मिनट लगेंगे। दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए कुछ फन हेयरस्टाइल चाहती हैं, तो इसे ट्राई करें। सबसे पहले अपने बालों को ब्रश करें और सारे स्ट्रैंड्स सुलझा लें।अब आगे से पीछे की तरफ बालों के सेक्शन को पोनी में बांध लें।अब थोड़े-थोड़े स्पेस पर बालों की लेंथ के हिसाब से रबर बैंड बांध लें। दो रबर बैंड के बीच में जो हिस्सा है, उसे थोड़ा-थोड़ा बाहर की तरफ खींचें। आपकी हाफ-बबल पोनीटेल तैयार है। आप चाहें तो रबर बैंड्स के ऊपर कुछ फंकी हेयर क्लिप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
बन
जिन महिलाओं के बाल लम्बे होते हैं, वे ज्यादातर अपने बालों को बन में बांधे रखती हैं। बन बनाने के भी कई तरीके होते हैं, इनमें मेस्सी बन, टॉप नॉट बन और लो बन शामिल है। बालों को बन के रूप में बनाना एक आसान हेयरस्टाइल (Hairstyles) है, जो आपको ठंडक का एहसास कराता है। यह हेयरस्टाइल फॉर्मल और कैजुअल दोनों अवसरों के लिए सही है।
टॉप हाफ-बन
यह हेयरस्टाइल लंबे बालों में खूब अच्छा लगता है। अगर आपके थोड़े वेवी हेयर हैं, तब यह आप पर खूब जंचेगा। इसे बनाने में आपको ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट लगते हैं। सबसे पहले अपने बालों के आधे हिस्से को एक टाइट पोनीटेल में रबर बैंड से बांध लें।फिर पोनीटेल को टीजिंग कोम्ब से उल्टा ब्रश करें। इससे आपका जूड़ा फुलर लुक देगा। अपनी पोनीटेल को जूड़े की तरह फोल्ड कर बॉबी पिन्स से टिका लें और हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर लें।
ब्रेड हेयरस्टाइल
यह क्लासिक हेयरस्टाइल लम्बे बालों के लिए काफी सुकून देने वाला हैा इसमें बालों को पूरी तरह से बाँधा जाता है। ताकि गर्मी और बारिश के मौसम में बालों से इरिटेशन ना हो। यह हेयरस्टाइल थोड़ी अलग दिखती है और गर्मियों के लिए परफेक्ट है। ब्रैड्स को भी कई तरह से बनाया जाता है, जिनमें फ्रेंच ब्रैड, फिशटेल ब्रैड और डबल ब्रैड्स शामिल है। ये हेयरस्टाइल हेयरफॉल कम करने में भी लाभकारी होता है।
रोप-ब्रेड पोनीटेल
अगर आपको लग रहा है कि इसे पहले ब्रेड करना होता है और फिर पोनीटेल बनानी होती है, तो ऐसा नहीं है। इसे बनाने के लिए बालों को ट्विस्ट करना होता है। इस पोनीटेल को आप बस 5 मिनट में बना सकती हैं। ऑफिस के लिए यह हेयरस्टाइल (Hairstyles) एकदम प्रोफेशनल लुक देगा। सबसे पहले अपने बालों को एक हाई पोनीटेल बना लें। आप चाहें तो साइड पोनीटेल भी बना सकती हैं।
अब एक बालों के बिल्कुल छोटे से सेक्शन को रबर बैंड के ऊपर एक नॉट की तरह बांध लें, जिससे आपका रबर छुप जाए।अपनी पोनीटेल को दो सेक्शन में बांट लें और फिर उन्हें लेफ्ट की तरफ घुमाते रहें।ऐसे ही ट्विस्ट करते -करते नीचे की ओर जब पहुंचे, तो उन्हें रबर बैंड की मदद से सिक्योर कर लें।हेयर स्प्रे करें, ताकि आपके छोटे-मोटे बाल बाहर न निकलें।