Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस भारतीय तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया से भेजा गया वापस

shan porl

ईशान पोरेल

नई दिल्ली| भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 2 दिसंबर को कैनबेरा में भिड़ेंगी। पहले दोनों वनडे मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और उनकी नजर अब क्लीन स्वीप होगी।

वहीं भारतीय टीम को तीसरे एकिदवसीय मैच में इस दौरे की पहली जीत की तलाश होगी। टीम इंडिया के साथ बतौर नेट गेंदबाज आस्ट्रेलिया आए इशान पोरेल को गेंदबाजी करते वक्त मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसके बाद उनको भारत वापस भेज दिया गया है।

वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम को लगा बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘इशान पोरेल की पैर की मासपेशियों में चोट है और वह पिछले कुछ दिनों से भारत में ही है। यह पैर की मांसपेशियों की चोट है, लेकिन इसके स्तर का पता राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आकलन के लिए जाने पर ही चलेगा।’ टी नटराजन को पहले ही मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है और ऐसे में पूरी तरह से नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ सिर्फ उतर प्रदेश के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी बचे हैं।

Exit mobile version