Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मात्र 73 रुपये में बिकी इस उद्योगपति की 2 अरब डॉलर की कंपनी

deal

deal

नई दिल्ली। यूएई बेस्ड भारतीय मूल के कारोबारी बीआर शेट्टी की कंपनी फिनाब्लर पीएलसी को अपना कारोबार इजराइल-यूएई कंसोर्टियम को केवल एक डॉलर में बेचना पड़ रहा है। साल 2019 में ही शेट्टी की कंपनियों के शेयरों पर स्टॉक एक्सचेंजों में कारोबार करने को लेकर रोक लग गई थी। कंपनियों की साख समाप्त हो जाने से कोई भी उनमें निवेश करने को तैयार नहीं था। ऐसे में दो देशों के बीच बने कंसोर्टियम ने इस कंपनी को लेने का निर्णय लिया है।

पाकिस्‍तान : कोरोना वायरस अभियान के प्रमुख की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

पिछले साल दिसंबर महीने में फिनाब्लर के कारोबार की की मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन पाउंड रह गई थी, जबकि उस पर एक अरब डॉलर का कर्ज बताया जा रहा था। शेट्टी की कंपनियों पर अरबों डॉलर का कर्ज है। साथ ही उनकी कंपनी के खिलाफ फर्जीवाड़े की जांच भी की जा रही है। यही कारण है कि फिनाब्लर का कारोबार मात्र 73 रुपये में बिक रहा है।

6-7 महीने में 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की होगी क्षमता

फिनाब्लर ने ग्लोबल फिनटेक इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग के साथ एक समझौते की घोषणा की है। जीएफआईएच को फिनाब्लर पीएलसी लिमिटेड अपनी सारी संपत्ति बेच रही है। जीएफआईएच इजरायल के प्रिज्म ग्रुप की सहयोगी कंपनी है। प्रिज्म ग्रुप ने लेन-देन के संबंध में अबू धाबी के रॉयल स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स के साथ एक कंसोर्टियम का गठन किया है।

Exit mobile version