Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेब या पर्स से पैसे गिर जाने पर होता है ये शुभ संकेत

Auspicious sign if money falls out of pocket

Auspicious sign if money falls out of pocket

कई बार ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा की आप अपने जेब से रुमाल या पर्स निकलते वक्त पैसे गिर गए हो। कमीज या पर्स से पैसे गिरना आपको आम बात लग रही होगी। इस आम बात के पीछे एक शुभ संकेत छुपा हुआ है। आज इस आम बात के पीछे क्या होते है ये खाश संकेत।

जब आपके साथ ऐसी घटना दुबारा हो तो इसका मतलब है कि अपको धन प्राप्ति होने वाली है।  इतना ही नहीं अगर आप किसी को पैसे देते वक्त आपके हाथ से नोट या सिक्का छूट कर ​गिर जाता है तो भी ये एक शुभ संकेत है।

राजधानी में कोरोना वायरस पर लगी लगाम, संक्रमण दर घटकर हुई 6 प्रतिशत

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये सब कुछ अचानक होना चाहिए। जानबूझकर आप यदि सिक्के गिराते हैं तो इसका फायदा आपको नहीं मिलने वाला है। कुछ परंपराएं है जो प्रचीन काल से चली आ रही हैं और उन परंपराओं को हमारे परिवार के बुजुर्ग जानते हैं और कई बार हमने अपने बुजुर्गो से सुना होगा। इन सभी छोटी-छोटी प्रथाओं में कई शुभ और अशुभ बाते भी छुपी हुई है।

विद्वानों के अनुसार, अगर कपड़े पहनते समय आपकी जेब से सिक्के या 10 का नोट गिर पड़े तो समझिए बहुत जल्द आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है। इस संकेत के अनुसार, आपके भविष्य में कुछ होने जा रहा है लेकिन इस बात का असर कब तक होता है इसकी कोई निश्चित समय नहीं है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version