Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और MP से भूमाफिया भाग रहे हैं : शिवराज

Shivraj singh chauhan

Shivraj singh chauhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज मंगलवार को देखने को मिला। पाकिस्तान की ‘पावरी गर्ल’ की तरह शिवराज ने भी भूमाफियाओं पर हो रही कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा- ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है, और आप देखो मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने ‘पावरी गर्ल’ के अंदाज में कहा कि प्रदेश में माफिया राज चलेगा तो सरकार सख्ती दिखाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्यार तो चलेगा, लेकिन लव जिहाद नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजकल मैं जो इशारा करता हूं, वो काम हो जाता है। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने की सलाह और कहा कि मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए। सीएम शिवराज ने इंदौर शहर की काफी तारीफ की।

RPF जवान ने पत्नी और सास-ससुर की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल कहां गए थे और उन्हें क्या हो गया था? इसलिए मैं कहता हूं कि राहुल की ट्यूबलाइट देर से जलती है।’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अन्याय से बरसों पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया (अब दिवंगत) के साथ भी अन्याय किया था और उन्हें मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ थे, तो वह उन्हें लात मारते थे और जब वह कांग्रेस से बाहर चले गए, तो उन्हें इशारे से बुला रहे हैं।’

Exit mobile version