Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये है दुनिया का सबसे सस्ता घर, कीमत इतनी की कोई बच्चा भी खरीद ले

house

House

भला किसका ये सपना नहीं होता कि उसके पास अपना घर (House)  हो, लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा तो नहीं हो पाता. आजकल घर बनवाना या खरीदना इतना महंगा हो गया है कि लोग चाहकर भी अपना आशियाना नहीं ले पा रहे. कुछ महीने पहले एक खबर आई थी कि लंदन में 40 बेडरूम वाला एक ऐसा घर है, जिसकी कीमत करीब 25 अरब रुपये है, पर अब चर्चा एक ऐसे घर की हो रही है, जिसकी कीमत इतनी कम है कि चाहे तो एक भिखारी भी उसे खरीद सकता है. इस घर को दुनिया का सबसे सस्ता घर बताया जा रहा है.

ये घर (House) अमेरिका के मिशिगन के पोंटियाक में है, जिसकी कीमत सिर्फ एक डॉलर यानी 82 रुपये है. इतने में तो लोगों को 10 ईंटें भी नहीं मिल पाएंगी तो घर कहां से बनेगा, लेकिन फिर भी ये घर इतनी कम कीमत पर मिल रहा है. आपको लग रहा होगा कि शायद ये घर बहुत छोटा होगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये घर असल में दो बेडरूम वाला एक बंगला है.

घर (House)  खरीदने वाले लोगों की लग गई लाइन

लैडबाइबल (Ladbible) नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रियल एस्टेट एजेंट क्रिस्टोफर हुबेल ने बताया कि जैसे ही इस घर की कीमत ऑनलाइन साझा की गई, उनके पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए. उनके पास सैकड़ों फोन कॉल, सैकड़ों टेक्स्ट और सैकड़ों ईमेल आए हैं, जो दुनिया के इस सबसे सस्ते घर को खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं.

2011 में 8 लाख थी घर (House) की कीमत

क्रिस्टोफर ने बताया कि इस घर को साल 1956 में बनाया गया था और उसके कई साल बाद इसे दूसरे किसी को बेच दिया गया था. फिलहाल यह घर करीब 20 साल से एक शख्स के पास है. उसने साल 2004 में इसे खरीदा था और उसके बाद इसे किराये पर लगा दिया था. साल 2011 में उसने इस घर को 10 हजार डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 8 लाख 25 हजार रुपये में बेचने की कोशिश भी की थी, लेकिन बेच नहीं पाया था.

BPSC असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

अब इस घर की हालत ऐसी है भी नहीं कि कोई यहां रह पाए. सालों से यह घर खाली पड़ा है. हर जगह पेंटवर्क उखड़ गए हैं, किचन टूटा-फूटा था, अलमारियों की हालत खराब है और बाथरूम की भी हालत कुछ ऐसी ही है. अगर कोई इस घर को अपना बनाना चाहता है तो उसके पास सिर्फ 23 अगस्त तक का ही समय है. उसके बाद ये ऑफर खत्म हो जाएगा और घर की कीमत फिर से हजारों डॉलर में चली जाएगी.

Exit mobile version