लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए टी.वी के एंटीने की दिशा के बारे में। पहले तो घर में टी.वी के सिग्नल के लिये पतले डंडे वाले लंबे एंटीने लगाए जाते थे, लेकिन जब से डिश और सेट टॉप बॉक्स आये हैं, उन एंटीनों का चलन तो खत्म ही हो गया है। आजकल सेट टॉप बॉक्स लगाए जाते हैं और सिग्नल के लिये उनकी छतरी ऊपर छत पर लगायी जाती है।
वास्तु शास्त्र में हर चीज की तरह सेट टॉप बॉक्स की छतरी लगवाने के लिये भी दिशा सही होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा का हिस्सा हमेशा ऊंचा रखना चाहिए। इसलिए घर में छतरी लगवाने के लिये भी दक्षिण-पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए। वहीं अगर आपके घर का केवल दक्षिण हिस्सा नीचा है और पश्चिमी भाग ठीक है, यानी कि ऊंचा है तो आप दक्षिणी हिस्से को ऊंचा करने के लिये इस दिशा में छतरी लगवा सकते हैं। ऐसा करने से घर का वास्तुदोष दूर होता है।