महिलाओं को घर के ही इतने काम होते हैं कि उन्हें खुद के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में जैसे तैसे समय निकाल कर नेलपेंट (Nail Paint) लगा भी लो तो फिर उसे खराब न होने के डर से घंटों तक लेकर बैठना पड़ता है।
या फिर अचानक कहीं जाना हो और नेलपेंट (Nail Paint) लगाना और सुखाना में अच्छा खासा समय लग जाता है आज हम आपको नेलपेंट को सुखाने के कुछ ट्रिक बताने जा रहे है जिसे फॉलों करके आप मिनटों में अपना नेलपेंट सुखा सकती हैं।
– नेलपेंट (Nail Paint) लगाने के बाद अपने नाखूनों को कुछ मिनटों के लिए हवा में सूखने के बाद ठंडे पानी में डुबों कर रखें। ठंडा तापमान नेलपेंट को जल्दी सूखने में मदद करेगा।
– नेलपेंट (Nail Paint) को सूखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नेल पेंट लगाने के बाद कुछ मिनटों के लिए ड्रायर को अपने नाखूनों पर आगे पीछे घुमाएं तब तक घुमाएं जब तक छूने पर नेलपेंट सूखा न लगे।
– नेलपेंट (Nail Paint) की पतली परत लगाने से जल्दी सूखने में मदद मिलती है। नेलपेंट की मोटी परत लगाने की तुलना में पतली परतें जल्दी सूखती है। और उन पर दाग पड़ने की संभावना भी कम होती है।
– नेलपेंट खरीदते समय ध्यान दें कि ऐसी नेलपॉलिश खरीदे जिस पर जल्दी सूखने वाली का लेबल लगा हो।
– कुकिंग ऑयल की मदद से भी नेल पेंट को जल्दी सुखाने में मदद मिलती है। इसके लिए नेल पेंट लगाएं और 2-3 मिनट बाद इस पर कुकिंग ऑयल छिड़क दें। कुछ मिनट रुकने के बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें।