Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट की चर्बी कम करने के लिए खाली पेट ले लिया ये जूस तो शर्तिया घटेगा वजन

weight loss drinks

वजन कम करने का तरीका

लाइफस्टाइल डेस्क। आज के बदलते लाइफस्टाइल में वजन का बढ़ना आम हो गया है। बच्चों से लेकर व्यस्क और बुजुर्ग तक मोटापे और वजन बढ़ने से परेशान हैं। वैसे तो इसे कम करने के लिए कई तरह की सर्जरी भी डॉक्टर करते हैं यानी चर्बी को काटकर शरीर से अलग किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा भी कई तरह के उपाय हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी ऑपरेशन के अपना मोटापा कम कर सकते हैं यानी वजन घटा सकते हैं। हम आपको आज तीन तरह के ड्रिंक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका खाली पेट सेवन करके आप अपनी पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में…

वजन घटाने से पहले ये जान लेते हैं कि ये बढ़ता कैसे है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि तनाव और चिंता। इससे शरीर में कार्टिसोल नामक हॉर्मोन ज्यादा रिलीज होता है, जो मोटापा बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा नींद की कमी से भी शरीर में भूख ज्यादा लगाने वाले हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जो वजन बढ़ा सकते हैं। देर तक सोना, जंक फूड खाना और शराब-सिगरेट की लत भी वजन बढ़ाने का काम करते हैं।

धनिए के बीज में मिनरल्स और पोटैशियम, आयरन, मैग्नीज, कैल्शियम, फॉलिक एसिड, विटामिन ए, के और सी जैसे विटामिन्स पाए जाते हैं। ये स्वास्थ्य संबंधी परशानियों को दूर करते हैं। पेट की चर्बी कम करने के लिए एक बड़े चम्मच धनिया के बीज को पानी में डालकर उबाल लें। जब पानी अच्छी तरह उबल जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। फिर उस पानी को रातभर वैसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर पानी को छान लें और उसे खाली पेट पी लें। इससे आपको 72 से 100 घंटे यानी 4 से 5 दिन में ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

जीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और जैसा कि हम सभी जानते हैं, मेटाबॉलिज्म जितना अधिक होता है, उतना ही अधिक वजन कम होता है। यह पाचन में सुधार करने में भी मदद करता है। पेट की चर्बी कम करने के लिए आप एक चम्मच जीरा एक गिलास पानी में रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी छानकर उसे खाली पेट पिएं। यह निश्चित रूप से मोटापा कम करेगा।

सौंफ भी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जो वजन कम करने में सहायक है। दरअसल, इसमें काफी मात्रा में फाइबर होते हैं, जो आपको पेट भरा होने का अहसास कराते हैं। इससे आप ज्यादा कैलोरी लेने से बच जाते हैं, जो आपको वजन कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप एक या दो चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में रातभर के लिए भिगो दें और सुबह उठते ही सबसे पहले उसे पी लें। इसके अलावा आप सौंफ की चाय बनाकर भी पी सकते हैं।

Exit mobile version