Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिंग्मेंटेशन दूर करेगी ये जादुई पोटली, फेस से हट जाएंगे सारे दाग-धब्बे

Pigmentation

Pigmentation

चेहरे पर कई बार गहरे भूरे रंग के धब्बे दिखने लगते हैं। जो दिखने में काफी खराब लगते हैं। कुछ लोगों के ये धब्बे छोटे-छोटे होते हैं तो वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर बड़े आकार में भूरे धब्बे बन जाते हैं। जो झाईं (Pigmentation) बोले जाते हैं। इन झाई को मिटाने के लिए अगर कुछ घरेलू नुस्खा चाहिए तो इस पोटली को बना लें। जो चेहरे पर हो रही इस पिग्मेंटेशन (Pigmentation) को खत्म करने में मदद करेगी।

पिंग्मेंटेशन (Pigmentation) दूर करने वाली पोटली बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी

एक कप चावल

आधा आलू

आधा टमाटर

आधा चुकंदर

पानी में डालकर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पका लें। जब तक कि ये गल ना जाएं। अब इन सारी चीजों को किसी मलमल के कपड़े में बांध लें। फिर इसे हल्के हाथ लगाकर निचोड़ें। जिससे गला हुआ तत्व मलमल के कपड़े से बाहर आ जाए। अब इस हल्के से गर्म मिक्सचर वाली पोटली को चेहरे पर रगड़ें और रातभर के लिए छोड़ दें।

ऐसे करें स्टोर

इस पोटली को किसी साफ कटोरी में करके फ्रिज में रख दें और जब लगाना हो तो बस निकालकर गर्म कर लें।

कटोरी सहित गर्म कर लें। जिससे जो बाहर पल्प है और पोटली में जो पल्प है वो अच्छी तरह से फेस पर अब्जॉर्ब कर लें।

रोजाना या सप्ताह में तीन से चार बार इस पोटली की मसाज करें और हफ्तेभर बाद दूसरी पोटली तैयार कर लें।

कुछ महीने तक लगातार इस्तेमाल के बाद चेहरे की रंगत पर फर्क अपने आप दिखने लगेगा।

Exit mobile version