Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गांव व शहर में यह संदेश पहुंचाना है, 20 फरवरी को वोट डालने जाना है

कन्नौज। गांव गांव व शहर शहर में यह संदेश पहुंचाना है, 20 फरवरी दिन रविवार को वोट डालने जाना है। मताधिकार सभी का अधिकार। मतदाता बन लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भागेदारी निभाते हुए देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने में महापर्व में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

देश का भविष्य आपके शात प्रतिशत मतदान पर निर्भर। एक-एक वोट बहुमूल्य है एवं निर्णायक भूमिका निभाता है। उक्त अपील जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जनमानस से किया गया।

उन्होंने कहा कि एक-एक मतदान निर्णायक होता है और अपनी महती भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को देश का महापर्व है इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें एवं उसी प्रकार प्रण लेकर मतदान भी करें।

उन्होंने अपील की कि इस बार हो शत प्रतिशत मतदान इस हेतु सभी लोग अपने घरों से निकलें व मतदान करें जिससे सशक्त सरकार का चयन हो सके।

उन्होंने कहा जाग उठा कन्नौज का मतदाता, अबकी बार 90 पर का है वादा।इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्वीप गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के क्रम में उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा सुश्री गरिमा सिंह एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री द्वारा मेहंदीघाट पर आने वाली जनता को जागरूक करने हेतु मतदान शत प्रतिशत करने के संदेश के साथ ही, मतदाता जागरूकता रैली निकाल जागरूक किया गया।

वहां उपस्थित नाविकों को भी आगामी 20 फरवरी दिन रविवार को मतदान हेतु अपने घरों से निकलने व अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।

Exit mobile version