Motorola ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G लॉन्च कर दिया है। यह आकर्षक लुक और कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, स्टायलस पेन और क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया गया है। स्टायलस पेन की मदद से स्क्रीन पर लिखा जा सकता है। Moto G Stylus का 4जी वर्जन बीते साल लॉन्च किया गया था, लेकिन इस बार कंपनी ने सिर्फ 5जी ही नहीं बल्कि कई अन्य बदलाव किए हैं। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एलसीडी फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी के साथ आता है।यह फोन एंड्ऱॉयड 11 आधारित माय यूएक्स स्किन पर काम करता है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है। साथ ही इसमें ऑडियो केबल के लिए 3.5 एमएम का जैक दिया गया है।
Nokia ने लॉन्च किया अपना नया हैंडसेट Nokia C01 प्लस, देखें फीचर्स
Moto G Stylus 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और f/2.2 लेंस दिया है। इसमें एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूट दिया है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। मोटोरोला का यह फोन अमेरिका में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 399 अमेरिकी डॉलर (करीब 29,121 रुपये ) है। हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।