लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी देते हुए बताया है कि नए संसद भवन का भूमिपूजन 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। ओम बिरला ने पीएम मोदी के आवास पर पहुंचकर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया।
ओम बिरला ने आगे यह कहा कि नए भवन के निर्माण के बाद भी पुराने भवन का उपयोग जारी रहेगा। दोनों भवन एक-दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे। पूरे निर्माण कार्य में मौजूदा भवन की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।
#NewParliament के निर्माण के उपरांत यह भी प्रयास किया जा रहा है कि मूल संसद भवन की visibility में कोई अधिक अंतर न आये। संसद परिसर में स्थित सभी प्रतिमाओं को भी गरिमा एवं प्रतिष्ठा के साथ पुनः स्थापित किया जायेगा।
आज होमगार्डस स्थापना दिवस पर परेड की सलामी लेंगे योगी
970 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार मंजिल के #NewParliament का कुल निर्मित क्षेत्र लगभग 64,500 वर्ग मीटर है। यह वर्तमान भवन से 17,000 वर्ग मीटर अधिक है। 2022 तक इस नए संसद भवन को पूरा करने की महत्वाकांक्षी योजना है ताकि जब भारत आजादी का 75वां साल मना रहा हो तो सरकार नए संसद भवन में बैठकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना सके।
New Parliament भवन में लोक सभा कक्ष भूतल में होगा, जिसमें 1350 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी।