नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच सीबीआई कर रही है। इस केस में हर दिन कोई न कोई नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं एक्टर के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग कई तरह के दावे करते नजर आ रहे हैं।
सुशांत के आखिरी पलों की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग अनुमान लगाने लगे थे कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या गई थी। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक और चौंकाने वाला दावा किया गया है।
Dear SSRians,
The Murder of @itsSSR, Disha Salian and the Minor Girl was Live Streamed on Dark Web across the world.
This is the reason why Sushant was Brutally beaten up before his death and all these Bollywood Actors enjoyed the Live Killing of Sushant.
— Adv. Vibhor Anand (@vibhor_anand) September 9, 2020
पेशे से वकील विभोर आनंद ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर करने वालों ने उनकी मौत का लाइव टेलीकास्ट किया था। विभोर आनंद ने ट्वीट किया कि सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान और माइनर लड़की के मर्डर को डार्क वेब के जरिए पूरे दुनिया भर में लाइव टेलीकास्ट किया गया था।
ड्रैगन के सरकारी मीडिया ने दी गीदड़ धमकी : भारतीय सेना PLA पर गोलियां चलायी तो तुरंत शुरू होगा युद्ध
यही वजह है कि क्यों सुशांत को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया और सभी बॉलीवुड सितारे सुशांत को लाइव मरता हुआ देख रहे थे। विभोर आनंद के इस दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लगातार बॉलीवुड सितारों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, ‘आखिर इन लोगों को नींद कैसे आ रही है?’ वहीं एक शख्स ने लिखा है कि, ‘अगर ये वाकई में सच है तो ये दिल दुखाने वाला है।’
जानें क्या है डार्क वेब?
इंटरनेट की दुनिया तीन अलग-अलग भागों (सरफेस, डीप और डार्क) में बंटी हुई है। डार्क वेब इंटरनेट की आखिरी परत है जिसे क्रोम या मोजिला ब्राउजर के माध्यम से नहीं जा सकते हैं। डार्क वेब में स्पेशल एक्सेस के जरिए ही एंट्री हो पाती है। डार्क वेब के जरिए ड्रग्स का व्यापार, हथियारों की सौदेबाजी और बाकी गैर-कानूनी काम होते हैं।
(24 घंटे आनलाइन डाट काम ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है)