Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस शख्स का दावा, ‘डार्क वेब’ के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर का हुआ था लाइव टेलीकास्ट!

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक आत्महत्या थी, हत्या नहीं: एम्स पैनल प्रमुख

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच सीबीआई कर रही है। इस केस में हर दिन कोई न कोई नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं एक्टर के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग कई तरह के दावे करते नजर आ रहे हैं।

सुशांत के आखिरी पलों की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग अनुमान लगाने लगे थे कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या गई थी। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक और चौंकाने वाला दावा किया गया है।

पेशे से वकील विभोर आनंद ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर करने वालों ने उनकी मौत का लाइव टेलीकास्ट किया था। विभोर आनंद ने ट्वीट किया कि सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान और माइनर लड़की के मर्डर को डार्क वेब के जरिए पूरे दुनिया भर में लाइव टेलीकास्ट किया गया था।

ड्रैगन के सरकारी मीडिया ने दी गीदड़ धमकी : भारतीय सेना PLA पर गोलियां चलायी तो तुरंत शुरू होगा युद्ध

यही वजह है कि क्यों सुशांत को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया और सभी बॉलीवुड सितारे सुशांत को लाइव मरता हुआ देख रहे थे। विभोर आनंद के इस दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लगातार बॉलीवुड सितारों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, ‘आखिर इन लोगों को नींद कैसे आ रही है?’ वहीं एक शख्स ने लिखा है कि, ‘अगर ये वाकई में सच है तो ये दिल दुखाने वाला है।’

जानें क्या है डार्क वेब?

इंटरनेट की दुनिया तीन अलग-अलग भागों (सरफेस, डीप और डार्क) में बंटी हुई है। डार्क वेब इंटरनेट की आखिरी परत है जिसे क्रोम या मोजिला ब्राउजर के माध्यम से नहीं जा सकते हैं। डार्क वेब में स्पेशल एक्सेस के जरिए ही एंट्री हो पाती है। डार्क वेब के जरिए ड्रग्स का व्यापार, हथियारों की सौदेबाजी और बाकी गैर-कानूनी काम होते हैं।

(24 घंटे आनलाइन डाट काम ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है)

Exit mobile version