Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस शख्स ने 24 घंटे में लिए कोविड वैक्सीन की 10 डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय मचा हड़कंप

Covid vaccine

Covid vaccine

न्यूजीलैंड के इस शख्स ने अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर में घूम-घूम कर 24 घंटे में 10 बार वैक्सीन लगवाई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय इस व्यक्ति की सेहत को लेकर काफी चिंतित है। साथ ही जांच के भी आदेश दिए हैं।

वहीं, मीडिया रिपोर्टस में ये बात भी सामने आई है कि वैक्सीन के हर डोज के लिए इस शख्स ने पैसे दिए थे। जिसके लिए उसने एक दिन में कई वैक्सीनेशन सेंटर्स का दौरा किया। वहीं, अधिकारियों ने कहना है कि ओवरडोजिंग के इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच किया जा रहा है।

इधर आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के समूह प्रबंधक एस्ट्रिड कोर्ननीफ ने कहा कि ये बहुत चिंता का विषय है। हम कई एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा सभी से अपील की गई है कि अगर किसी को भी ऐसे किसी भी शख्स के बारे में पता चले जिसने वैक्सीन का ओवरडोज लिया है।

उसे जितना जल्द हो सके डॉक्टर से मिलन की सलाह दी गई है। हालांकि घटना कहां की है ये अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर विशेषज्ञों ने इसे लेकर कोई आंकड़ा मौजूद होने से इंकार किया है।

बैंक डूबने पर ग्राहकों को जरूर मिलेंगे 5 लाख, जमकर्ताओं को मिली सुरक्षा : मोदी

ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निक्की टर्नर ने कहा कि वैक्सीन को पहले से मौजूद वैक्सीन के आधार पर बनाया गया था। ये शरीर को मजबूत कर इम्युनिटी को मजबूत करता है।

वैक्सीन की डोज एक साथ लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन ओवरडोज का प्रभाव कैसा होगा किस तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिलेंगे इसपर जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि ये बिल्कुल सुरक्षित नहीं है और इसे उस शख्स के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।

Exit mobile version