Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह पौधा स्त्री रोग और मोटापे से दिलाएगा छुटकारा, ऐसे करें उपाय

Shatavari

Shatavari

आपको बता दें, शतावरी एक पौधा है जो औषधी के रूप में प्रयोग किया जाता है. शतावरी एक झाड़ीनुमा पौधा होता है. ये पौधा ज्यादा लम्बा नहीं होता है, बस एक से दो इंच लम्बा होता है. ये एक या एक से अधिक गुच्छे में लगा होता हैं, इस पौधा के बहुत से स्वास्थ लाभ है.

ये पौधा बहुत लाभकारी है जिसके लाभ हम आपको बताने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, ये पौधा स्‍त्री रोगों जैसे बांझपन, गर्भपात आदि समस्याओं को भी दूर करता है. इस के इस्तेमाल से मोटापे की समस्या भी दूर हो जाती है. ये खाने में कड़वी, स्वादिष्ट, रसायनयुक्त और मधुर रसयुक्त लगती है. इससे-

* नेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

* स्तनों में दूध बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है.

* इसके इस्तेमाल से वात-पित्त, शोथ और रक्त विकार की समस्या दूर हो जाती है.

मोटापे को कम करता शतावरी

* इस पौधे में औषधीय गुण भरपूर मात्रा पाई जाता है.

*  इसके सेवन से मोटापा कम हो जाता है.

* इसका नियमित रूप से सेवन करेंगे भूख कम लगेगी.

* इस पौधा से महिलाओं को काफी फायदा मिलता है.

Exit mobile version