Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैटिंग के दौरान इस प्लेयर के दो बार हुआ सीने में दर्द, हॉस्पिटल में एड्मिट

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टूर्नामेंट में मध्य पंजाब की ओर खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया।

पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज अशरफ ने कहा, ‘वह आज (मंगलवार) सुबह 61 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उन्हें अस्पताल भेजना अच्छा रहेगा, जहां उनकी जांच की जा रही है और उनके कुछ और टेस्ट होंगे।’

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का छलका दर्द, बोले- मेरे परिवार ने मुझे पहले ही दोषी मान लिया

यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं।

आबिद अली के लिए साल 2021 बेहतर गया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 695 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 50 के करीब रहा। आबिद अली ने इस साल 2 शतक, 2 अर्ध-शतक भी जड़े हैं।

Exit mobile version