Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टी20 सीरीज में केन विलियमसन नहीं ये प्लेयर होगा न्यूजीलैंड का कप्तान

Kane Williamson

Kane Williamson

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज नहीं खेलेंगे और वह इस दौरे मपर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर फोकस करेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है। उनकी गैर मौजूदगी में टी20 टीम की कमान सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को दी गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है, जबकि 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

जयपुर में न्यूजीलैंड का टेस्ट स्पेशलिस्ट ग्रुप पहले ही पहुंच चुका है और विलियमसन भी इसका हिस्सा होंगे। ऐसे में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। काइल जेमीसन, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप और मिचेल सैंटनर टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, काइल जेमीसन, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, विल समरविल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, विल यंग।

हार्दिक पंड्या के पास मिली इतने करोड़ की घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने की जब्त

भारत की बात करें तो टी20 टीम की कमान अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई है। विराट कोहली टी20 सीरीज और पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उनको आराम दिया गया है। रोहित टी20 इंटरनैशनल सीरीज में कप्तानी करेंगे, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तान और चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान होंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में विराट टेस्ट कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे।

Exit mobile version