OnePlus Nord CE 5G की लॉन्च डेट काफी नजदीक आ गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 10 जून को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले यूजर्स की एक्साइटमेंट के बनाए रखने के लिए कंपनी इसके खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने आज कन्फर्म किया कि इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.9mm है और यह 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा। इसके अलावा ऐमजॉन इंडिया पर लाइव हुई माइक्रोसाइट पर इस फोन को निचले हिस्से की आउटलाइन को भी देखा जा सकता है। यहां 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। 8 जून तक टीज किए जाएंगे खास स्पेसिफिकेशनफोन के स्पेसिफिकेशन्स को कंपनी खास स्ट्रैटिजी के तहत टीज कर रही है। वनप्लस ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि वह 1 जून, 2 जून, 4 जून और 8 जून को इसके अहम फीचर और स्पेसिफिकेशन्स को टीज करेगा। 1 जून यानी मंलवार को कंपनी ने बैक पैनल की झलक दिखाई थी। वनप्लस नॉर्ड CE 5G के बैक पैनल में वर्टिकल पिल शेप कैमरा यूनिट दिया गया है।
अफोर्डेबल रेंज में शानदार परफॉर्मेंसकुछ दिन पहले कंपनी के सीईओ Pete Lau ने बताया कि फोन में इस्तेमाल किए गए CE का मतलब Core Edition है और यह फोन अफोर्डेबल प्राइस रेंज में आएगा। किफायती होने के बावजूद इसमें स्मूद और फास्ट परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बो मिलेगा। 16 जून से शुरू होगी ओपन सेलवनप्लस नॉर्ड CE 5G को रेड क्लब मेंबर 11 जून से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे और इसकी ओपन सेल 16 जून से शुरू होगी। फोन सेल के लिए ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध होगा। कंपनी आजकल एक ऑनलाइन क्विज भी होस्ट कर रही है, जिसमें यूजर्स को फ्री स्मार्टफोन जीतने का मौका दिया जा रहा है।
Samsung का स्पेशल ओलम्पिक गेम्स एडिशन जल्द भारत में होगा लॉन्च
वनप्लस नॉर्ड CE 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। प्रोसेसर की जहां तक बात है तो यह फोन स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आएगा।