स्मार्टफोन कंपनी Vivo दो दिन बाद यानी 10 जून को भारत में अपना एक शानदार फोन लॉन्च करने वाली है। Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo Y73 लो बजट में शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला फोन है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही Vivo Y73 के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए थे। अब उसके बाद कंपनी ने पहली बार इसका टीजर लॉन्च किया है। इसके अलावा एक YouTuber ने फोन का एक अनबॉक्सिंग और रिव्यू वीडियो भी पोस्ट किया है। Vivo Y73 भारत में 10 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कई टीज़र साझा करके आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन के डिज़ाइन का खुलासा किया है।
YouTuber के वीडियो के मुताबिक, मॉडल नंबर V2059 वाला ये हैंडसेट एक प्रोटेक्टिव केस और बेसिक वायर्ड ईयरफोन के साथ आएगा। वीडियो से यह भी पता चलता है कि डिवाइस एजी ग्लास बैक को स्पोर्ट करता है। इससे पहले फोन को लेकर ये चर्चा थी कि बजट स्मार्टफ़ोन होने के नाते इसमें प्लास्टिक बैक दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। Vivo Y73 के स्पेसिफिकेशन्स लीक के मुताबिक, हैंडसेट एक 6.44-इंच FHD + HDR10-सर्टिफाइड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। यह फोन MediaTek Helio G95 चिपसेट पर काम करेगा। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा। डिवाइस एंड्रॉइड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 चलाएगा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
OnePlus जल्द ही लॉन्च कर सकता है अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
फोन में पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP (मैक्रो) का तीसरा कैमरा होगा। यानी की फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। यह डुअल-सिम, 4जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। Vivo Y73 की कीमत वीवो के इस फोन की कीमत की बात की जाए तो विवो Y73 का दाम ₹20,000 के आस-पास रह सकता है। हालांकि अधिकारिक तौर अभी कंपनी ने Y73 की कीमत को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।