Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ठेकुआ ही नहीं दूध और गुड़ से बना ये प्रसाद भी है खास

Chhath Puja

Chhath Puja

छठ पूजा का त्योहार संतान की प्राप्ति और उनकी सलामती के लिए महिलाएं रखती हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस खास पर्व पर हर दिन छठ मइया को पकवान चढाने का रिवाज है। वैसे तो छठ के प्रसाद में ठेकुए का खास महत्व है। लेकिन छठ के दूसरे दिन खरना होता है। जिस पर दूध और गुड़ से खास तरह की खीर बनाई जाती है। जिसे रसिया कहते हैं। प्रसाद में बनने वाली इस खीर यानि रसिया का खास महत्व है। लेकिन अगर ये खीर आपसे स्वादिष्ट नहीं बनती तो ये रेसिपी जरूर आपके काम आएगी। आगे की स्लाइड में जानिए रसिया बनाने की खास रेसिपी।

छठ पूजा के दूसरे दिन बनने वाला ये प्रसाद सूर्य देवता को चढाया जाता है। इस खीर को रोटी या पूरी के साथ सर्व किया जाता है। रसिया को खाने से मानसिक रोग और चर्म रोग जैसी बीमारियां ठीक हो जाती है। ऐसी मान्यता है।

सामग्री

विधि

Exit mobile version