दुबई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 69 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से टीम का नेट रनरेट भी काफी बढ़ा और साथ ही कुल छह प्वॉइंट्स के साथ डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली यह टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप-3 में पहुंच गई है।
मैच के बाद कप्तान वॉर्नर ने बताया कि क्यों वह आखिरी चार ओवर में नर्वस हो गए थे। उन्होंने बताया कि निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से उनकी टेंशन बढ़ गई थी।
सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर ने खुद माना कि जब पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह थोड़े नर्वस थे। उन्होंने कहा, ‘इसका लुत्फ उठाया, लेकिन जब निकोलस बल्लेबाजी कर रहा था और चार ओवर बचे थे तो थोड़ा नर्वस था। मैं बांग्लादेश में उसके साथ खेला हूं और जब वह बड़े शॉट खेलता है तो विरोधी टीम के लिए मुश्किलें पैदा करता है।’
पेत्रा क्वितोवा को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में किया प्रवेश
राशिद के लिए सम्मान जताते हुए वॉर्नर ने कहा, ‘राशिद को काफी सम्मान दिया जाना चाहिए, वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और टीम में उसका होना अच्छा है। बेशक भुवी (भुवनेश्वर कुमार) का बाहर होना निराशाजनक है लेकिन उसके बाहर होने से अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।’
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ शानदार जोड़ी बनाने के बारे में ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि दोनों देशों के बीच इतनी अधिक नफरत है। यह अच्छा चल रहा है और मैं फिलहाल मैं उसे स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहा हूं। हमें एक साथ बल्लेबाजी करना पसंद है।’ मैन ऑफ द मैच बेयरस्टो अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे और उन्होंने भी वॉर्नर की तारीफ की।