Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेयर फॉल से है परेशान, तो दादी मां का ये नुस्खा आएगा आपके काम

hair fall

hair fall

भागती दौड़ती जिंदगी में आज तनाव हर दूसरे व्यक्ति के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। लाइफ में बढ़ता तनाव ना सिर्फ आपकी मानसिक सेहत बल्कि आपकी शारीरिक सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसा ही एक नुकसान हेयर फॉल (Hair Fall) भी है। आज के समय में बालों का झड़ना, हर दूसरे व्यक्ति के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। जिससे निजात पाने के लिए लोग पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट से लेकर दवा खाने तक में परहेज नहीं करते हैं।

अगर आप भी झड़ते रूखे होते बालों (Hair Fall) से परेशान हैं तो आपकी परेशानी को दूर कर सकता है दादी मां का हेयर ऑयल बनाने का ये देसी नुस्खा। ये आयुर्वेदिक हेयर ऑयल ना सिर्फ बालों के झड़ने (Hair Fall) की समस्या को दूर करता है बल्कि उन्हें काला और लंबा भी बनाए रखने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं इस जादुई हेयर ऑयल को कैसे किया जाता है घर पर तैयार।

हेयर ऑयल बनाने के लिए सामग्री-

-300 मिलीलीटर नारियल तेल

-50 एमएल अरंडी का तेल

-50 एमएल महाभृंगराज तेल

-1 चम्मच कसूरी मेथी

-1 चम्मच कलौंजी के बीज

-एक कटोरी करी पत्ता

हेयर फॉल (Hair Fall) रोकने के लिए ऐसे बनाएं तेल-

हेयर फॉल (Hair Fall) को रोकने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में करी पत्ते, मेथी के बीज,कलौंजी के बीज,300 मिलीलीटर नारियल तेल,50 एमएल अरंडी का तेल और 50 एमएल महाभृंगराज तेल को करीब लो फ्लेम में आधा घंटा पकाएं। इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए अलग रख दें। जब तेल ठंडा हो जाए तो उसे एक सूती कपड़े की मदद से छानकर एक कांच की बोतल में भरकर रख दें। आप इस तेल को हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं। इस तेल को बालों में लगाते समय एक प्याज को आधा काटकर उसे इस तेल में डूबोकर बालों की जड़ों में लगाएं।

Exit mobile version