Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस स्कूटर ने रचा इतिहास, सिर्फ पांच सालों में 1.5 करोड़ लोगों ने खरीदा

honda activa 6g

honda activa 6g

नई दिल्ली। कुछ सालों से भारत का सबसे ज्याद बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा ही बना हुआ है। यहां जब भी लोगों के मन में स्कूटर खरीदने का विचार आता है तो उनके मन में Activa का ही नाम आता है। अब होंडा और स्कूटर इंडिया ने घोषणा करके मीडिया को बताया कि एक्टिवा स्कूटर के भारतीय बाजारों में 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 2001 से 2015 के बीच 1 करोड़ ग्राहकों को हासिल करने के लिए एक्टिवा ब्रांड को 15 साल लगे वहीं 2.5 करोड़ ग्राहकों को पार करने में सिर्फ पांच साल का समय लगा। जाहिर है इसके पीछे वजह कंपनी द्वारा इस स्कूटर को मिलने वाला अपडेट रहा है।

CLAT 2021 की अब इस दिन होगी परीक्षा, देखें नया शेड्यूल

जापानी दोपहिया निर्माता ने पहली बार एक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया था। हालांकि उस समय देश में स्कूटर की मांग कम थी। कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि “एक्टिवा ने भारतीय दोपहिया उद्योग के इतिहास में एकमात्र स्कूटर ब्रांड के रूप में 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा हासिल किया है।”

कल से शुरू हो जाएगा वैक्सीन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम

होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 70,629 रुपये से लेकर 77,752 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। वहीं होंडा एक्टिवा 6G की कीमत 66,799 रुपये से लेकर 68,544 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। वहीं हाल ही में लॉन्च किए गए होंडा एक्टिवा 6G एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 68,299 रुपये से लेकर 70,044 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

वर्ल्ड वार 2 के समय मणिपुर में गिरे थे बम, वह स्थान बनेगा पर्यटन स्थल

होंडा एक्टिवा वर्तमान में Activa 125 और Activa 6G में उपलब्ध है। होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी 124सीसी के इंजन का प्रयोग करती है, जो 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही होंडा एक्टिवा 6G में 109सीसी फैन-कूल्डए 4-स्ट्रोक PGM-Fi मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

Exit mobile version