आप भी अगर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या लें और कहां से लें तो हम आपको बताएंगे इन स्मार्टफोन्स के बारे में. इन स्मार्टफोन में हाई रिजॉल्यूशन कैमरा के साथ साथ अच्छी मेमोरी और बढ़ाये जा सकने वाला स्टोरेज भी मिलेगा. और सबसे अच्छी बात, आपको इन स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट भी मिलेगा. तो आइये आपको बताते है इन स्मार्टफोन्स के बारे में.
LG Velvet
यह स्मार्टफोन 6.8 इंच के स्क्रीन के साथ आता है. इसकी मेमोरी 6GB और स्टोरेज 128GB है, जिसे आप बढ़ाकर 2TB तक कर सकते है. इस स्मार्टफोन में 48mp अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन 120° वाइड और 79° स्टैंडर्ड रियर कैमरा है और साथ में 16mp फ्रंट कैमरा है. यह वायरलेस चार्ज होता है. इसकी एमआरपी 55,000 रुपये है. 33% के डिस्काउंट के बाद यह 36,989 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है.
Coolpad Cool 6 Silver
यह Smartphones नॉच फ्री स्क्रीन डिस्प्ले वाला है. मेमोरी की बात करे तो ये फ़ोन GB RAM के साथ आता है और इसकी 64GB इंटरनल मेमोरी जिसे आप 256GB तक बढ़ा सकते है. इसका सेल्फी कैमरा 21MP पॉप- अप और 48MP+2MP+2MP ट्रिपल AI रियर कैमरा है. यह फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसकी एमआरपी 13,999 रुपये है. 22% के डिस्काउंट के बाद यह 10,967 रुपये में अमेज़न पर उपलब्ध है.
5 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Vivo X50
यह स्मार्टफोन 6.56 इंच ultra O display स्क्रीन के साथ आता है जिसमे 1080 x 2376 पिक्सेल की रिजॉल्यूशन है. इस फ़ोन में 48+13+8+5MP रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है. यह Smartphone 8GB RAM मेमोरी के साथ है और इसका स्टोरेज 128GB है. इसकी कीमत 39,990 रुपये है. 21% के डिस्काउंट के बाद यह 31,399 रुपये में अमेज़न पर उपलब्ध है.
Mi 10T Pro 5G
इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच डिस्प्ले मिलता है और 8GB RAM और स्टोरेज 128GB है. यह स्मार्टफोन लूनर सिल्वर और कॉस्मिक ब्लैक कलर के साथ उपलब्ध है. इसमें ड्यूल सिम पोर्ट है और बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAH लिथियम- पॉलिमर बैट्री है, जो 26 घंटे का टॉक टाइम देती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 47,999 रुपये है. जो कि 21% डिस्काउंट के बाद अमेज़न पर 37,999 रुपये में मिल रहा है.
कौन देख रहा है आपकी WhatsApp DP, इस ट्रिक से लगाइए पता
Samsung Galaxy A12
इस फ़ोन में 6.5 इंच का HD TFT-infinity v कट डिस्प्ले है. कैमरा की बात करे तो इसमें 48MP+5MP+2MP+2MP मल्टी रोल क्वैड Camera-48MP (F1.8) का मेन कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा 5MP (F2.2) + रिफाइंड मैक्रो कैमरा है. यह स्मार्टफोन 4GB RAM मेमोरी और 64GB स्टोरेज वाला है. फ़ोन के स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते है. इसकी लिथियम- आयन बैट्री की पावर 5000mAH है. इसकी एमआरपी 13,999 रुपये है. 7% के डिस्काउंट के बाद यह 12,999 रुपये में अमेज़न पर उपलब्ध है.