Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Omicron के बढ़ते केस के बीच इस राज्य ने भी किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Night curfew

Night curfew

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू  लागू रहेगा। दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 290 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। कोरोना से एक की मौत हुई है। सरकार के अनुसार, कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0।55 प्रतिशत हो गई है।

इसके साथ cumulative tally बढ़कर 14,43,352 हो गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,105 हो चुकी है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 1,103 है, इनमें से 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन वायरस के खतरे के बीच मामलों की संख्या में तेजी आई है।

बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने बीते दिनों राज्यों को अलर्ट जारी किया था। केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्यों की सरकारें सभी जरूरी इंतजाम कर लें। अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ साथ गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।

राजनाथ सिंह बोले- योगी एक दिलेर सीएम, लेकिन एक मामले में कंजूस हैं…

इसके बाद से कई राज्यों में नियम कड़े कर दिए गए हैं। शादियों में लोगों की संख्या 200 तक सीमित कर दी गई है। जिम्मेदारों का कहना है कि गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए। बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकलें।

Exit mobile version