कोरोना की दूसरी लहर के चलते पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं ही चालू रहेंगी। निजी दफ्तर और स्कूल कॉलेज सब बंद रहेंगे।
सब्जी फल और दूध की दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। आदेश के मुताबिक शाम 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी।
ममता बनर्जी के भाई का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
पश्चिम बंगाल में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 20, 846 केस सामने आए थे। वहीं 136 लोगों की मौत हुई थी। अभी तक बंगाल में 12, 9993 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, कोरोना लोगों पर कहर बनकर टूटा है, रोजाना 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं।