Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कड़ाके की ठंड से जम गया ये राज्य, भारी शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड की वजह से राजस्थान का रेगिस्तान जमने लगा है। इस मौसम में पहली बार राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस में चला गया है। जहां पेड़-पौधों पर बर्फ जम गई है।  मौसम विभाग के मुताबिक, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान  माइनस 1.6 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं, चुरू और माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जैसलमेर के चांधन में तापमान 0.6 डिग्री पर आ गया तो झुंझुनू के पिलाने में तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इस बीच मौसम विभाग  ने राज्य में आगामी दिनों में तीव्र शीतलहर  का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सीकर, झूंझनू, चुरू, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, भरतपुर , धौलपुर सहित राजस्थान के एक दर्जन ज़िलों में शीतलहर  चलेगी।

BB 15: अभिजीत बिचुकले ने की suicide की कोशिश, घरवाले हुए हैरान

फतेहपुर शेखावाटी में तापमान माइनस में है। रेगिस्तान के नलों में पानी बर्फ बन गया है। फतेहपुर शेखावटी में गर्मियों के मौसम में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जहां अभी तापमान माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पेड़ों पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई हैं। कृषि अनुंसधान के अनुसार, तापमान में अगले कुछ दिनों में और गिरावट आएगी।

मौसम विभाग ने अंचल में अब 20 दिसंबर तक अति शीतलहर के प्रकोप की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार को सीकर व झुंझुनू में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चुरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीतलहर की संभावना है। इसके अलावा जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में भी शीतलहर की संभावना है।

Exit mobile version