आइजोल| मिजोरम में दो निजी स्कूलों के 15 छात्रों समेत 58 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूलों को फिर से बंद करने का फैसला किया गया है। रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,447 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के प्रवेश-पत्र जल्द जारी होने की उम्मीद
अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 44 नए मामले सामने आए। इसके अलावा नाहतियाल और कोलासिब में पांच-पांच और सरछिप तथा खावजोल में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए।
मिजोरम में अभी 249 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में 2,198 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।